Weather update
Trending

Weather Bihar: बिहार के 7 जिलों में बिगड़ने वाला है मौसम, आसमान से गिरेंगे ओले; पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Bihar weather update: गुरुवार से अगले तीन दिनों तक बिहार के मौसम के मिज़ाज में परिवर्तन देखने को मिलेगा। कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और ठनके गिरने को लेकर क्या चेतावनी दी गई है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

Bihar weather update :– एक बार फिर बिहार के मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक असम और उसके आसपास चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बन रही है। जिससे गुरुवार से बिहार के वातावरण में नमी बढ़ी जाएगी । आने वाले तीन दिनों में बिहार के कई हिस्सों में वज्रपात और ओला गिरने की आशंका मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है। हालांकि गुरुवार की सुबह हल्की धूप निकलेगी। दोपहर के बाद से मौसम अपना मिजाज बदल सकता है।

Weather Bihar: बिहार के 7 जिलों में बिगड़ने वाला है मौसम, आसमान से गिरेंगे ओले;
Weather Bihar: बिहार के 7 जिलों में बिगड़ने वाला है मौसम, आसमान से गिरेंगे ओले

 

कैसा रहेगा गुरुवार और शुक्रवार का मौसम? 

 

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 20 मार्च गुरुवार और 21 मार्च यानी शुक्रवार को बिहार के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। बिहार की राजधानी पटना में 20 मार्च यानी गुरुवार से 23 मार्च रविवार तक मेघगर्जन और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पटना का अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री तक रह सकता है। मौसम विभाग ने ऐसा अनुमान लगाया है की बारिश के बाद पटना में हल्की ठंड वाली स्थिति बनी रहेगी। ऐसे बदलते मौसम में सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। सर्दी– जुखाम या वायरल फीवर होने पर अपने नजदीकी डॉक्टर से मिलें ।

बिहार के 7 जिलों में बिगड़ने वाला है मौसम
बिहार के 7 जिलों में बिगड़ने वाला है मौसम

इन जिलों में वज्रपात और ओले गिरने का एलर्ट!

 

हम आपको बता दें कि बुधवार को IMD पटना के अनुसार, 20 मार्च यानी गुरुवार को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका के कुछ हिस्सों में वज्रपात और ओले गिरने को लेकर एलर्ट जारी किया गया है।

वहीं 21 मार्च शुक्रवार को कोसी-सीमांचल के जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा समेत भागलपुर, मुंगेर, बांका, लखीसराय, जमुई, नालंदा, शेखपुरा, पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अरवल में ठनका गिरने की आशंका जताई गई है। जबकि औरंगाबाद, गया, नवादा में इन दो दिनों के अंदर झोंके के साथ तेज हवा भी चलने की संभावना है। यहां हवा में नमी रहेगी जिससे शाम के वक्त हल्की ठंडक महसूस हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker