Bihar: जमुई में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में बवाल, मंत्री और पूर्व MLC में भिड़ंत
चकाई विधानसभा क्षेत्र के बटिआ में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर मंत्री और पूर्व MLC में हाथापाई।

जमुई: जमुई के चकाई विधानसभा क्षेत्र के बटिआ में शनिवार को आयोजित NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी बवाल हो गया। मंच पर ही बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार और पूर्व MLC संजय प्रसाद आपस में भिड़ गए। मामला इतना गंभीर हो गया कि कार्यकर्ताओं के बीच नारेबाजी और धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
सूत्रों के मुताबिक, झड़प के बाद माहौल बिगड़ने पर पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में किया। इसी दौरान जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कार्यक्रम से निकल गए। हालांकि मंत्री सुमित कुमार बाद में वापस लौटकर सम्मेलन को दोबारा शुरू कराया।
पुरानी रंजिश का असर :–
चकाई विधानसभा से सुमित कुमार इस समय निर्दलीय विधायक हैं और बिहार सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री भी हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट से जेडीयू प्रत्याशी रहे पूर्व MLC संजय प्रसाद और लोजपा (रामविलास) के नेता संजय मंडल के बीच पहले से ही राजनीतिक तकरार चली आ रही थी।
आज सम्मेलन के दौरान यह तनाव खुले तौर पर सामने आ गया और मंच पर ही मंत्री व पूर्व MLC में हाथापाई हो गई।
घटना का वीडियो वायरल :
इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि मंत्री सुमित कुमार और संजय प्रसाद मंच पर एक-दूसरे से मारपीट कर रहे हैं। झड़प के बाद मंच पर मौजूद अन्य नेता तत्काल वहां से चले गए।