Bihar Politics: राष्ट्रगान के बीच ये क्या करने लगे CM नीतीश,तेजस्वी ने कहा रोज तो महिलाएं का अपमान करते ही हैं, कम से कम…जानें पूरी खबर
पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपकटकरा वर्ल्ड कप 2025 का शुभारंभ के दौरान जब राष्ट्रगान शुरू हुआ तो सीएम नीतीश कुमार ने जो हरकत की उसके बाद नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जमकर निशाना साधते हुए कहा कि "कम से कम कृपया राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए मा. मुख्यमंत्री जी।

Bihar Politics News: गुरुवार 20 मार्च 2025 की शाम बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपकटकरा वर्ल्ड कप 2025 का शुभारंभ किया।
जहां जमकर फोटो सेशन भी हुआ है और मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ मनभर कर फोटो भी खिंचवाया।
इस दौरान कार्यक्रम के दौरान जब राष्ट्रगान शुरू हुआ तो सीएम नीतीश कुमार अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार की ओर देखकर हंसने लगे।
प्रधान सचिव दीपक कुमार के कंधे पर हाथ रखकर उनसे बात करने की कोशिश करने लगे। हालांकि दीपक कुमार सीएम को इशारों में संभालते हुए दिखे।
सीएम नीतीश कुमार दोबारा उनके कंधे पर हाथ रखने लगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान ताली भी बजाने लगे। मुख्यमंत्री के इस अजीबो- गरीब हरकत के बाद बिहार की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है।

तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना
पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपकटकरा वर्ल्ड कप 2025 का शुभारंभ के दौरान जब राष्ट्रगान शुरू हुआ तो सीएम नीतीश कुमार ने जो हरकत की उसके बाद नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जमकर निशाना साधते हुए कहा कि “कम से कम कृपया राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए मा. मुख्यमंत्री जी।
युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों का तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही हैं। कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते हैं तो कभी राष्ट्रगान का!”

तेस्जवी ने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा…
इस घटना के बाद तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को हर तरफ से घेरते हुए अपने सोशल मीडिया एकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि – नीतीश कुमार कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का!
आगे तेजस्वी यादव ने लिखा, “PS: आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं हैं और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है. बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए।”
हम आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जमकर नीतीश कुमार का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के लिए एक लिंक को ओपन कर के देख सकते हैं—
https://www.facebook.com/share/v/19fZiBLMPY/