खेलटेक्नोलॉजीदेश-विदेशबिज़नेसमनोरंजनराजनीतिराज्यशिक्षास्वास्थ

Video: चुनाव आया तो 5 साल बाद सांसद जी घूमने लगे गांव-गांव, जमकर हुआ विरोध तो भागे उल्टे पांव!

हाइलाइट्स

चुनाव जीतने के 5 साल बाद गांव पहुंचे तो सांसद का हुआ विरोध.
गांव वालों ने जदयू सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद को सुनाई खरी खोटी.
ग्रामीणों के विरोध के बाद सांसद को गांव से लौटना पड़ा वापस.

गया. बिहार के गया जिले के मोहड़ा प्रखंड इलाके में जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद को क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार की शाम सारसु में ग्रामीण रामाश्रय सिंह सहित कई गांवालों ने वर्तमान सांसद का विरोध करते हुए कहा कि आप यहां के वोट से जीते थे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद काम तो दूर कभी भी क्षेत्र में लोगों से मिलने तक नहीं आए. अपना वेतन बढ़ाना रहता है तो मेज थपथपा कर बढ़ा लेते हैं, लेकिन लोगों की समस्याओं को लेकर कोई सवाल लोकसभा में नहीं उठाते हैं.

गांववालों का कहना था कि मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र में लोग पुलिस के आतंक के साए में जीने को मजबूर हैं. गिट्टी खदान से लाकर लोकल गांव में ट्रैक्टर से गिट्टी बेचने पर पुलिस पकड़ लेती है. लोगों को घर बनाना मुश्किल हो रहा है. कोई भी ड्राइवर और ट्रैक्टर मालिक घर बनाने के लिए गिट्टी पहुंचाने को तैयार नहीं है. मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र में पुलिस का आतंक है. जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट मांगने के टाइम आते हैं और जीतने के बाद कभी नजर तक नहीं आते.

गांववालों ने कहा कि खुद की तीन पीढ़ियों के लिए इंतजाम कर लेते हैं, लेकिन जनता अब जाग चुकी है. सही उम्मीदवार को वोट देगी. इस घटना के बाद कई स्थानीय लोगों ने समझा बुझाकर सांसद को वहां से हटा लिया. वहीं कजूर गांव में भी चुनाव जीतने के बाद पहली बार आने पर सांसद के ग्रामीणों ने जमकर सुनाया. ग्रामीण विकास सिंह, दीपू सिंह सहित कई लोगों ने एमपी के द्वारा 5 साल तक जनता की सुध नहीं लिए जाने का आरोप लगाया.

हालांकि लोगों के विरोध के बाद भी सांसद गांव में काफी देर तक बने रहे और अंत में वो वापस लौट गए. गौरतलब है कि जहानाबाद से दूसरी बार चंदेश्वर प्रसाद को जदयू ने टिकट देकर उतारा है. बता दे कि गया जिला के अतरी विधानसभा जहानाबाद लोकसभा में पड़ता है, जिसको लेकर जहानाबाद सांसद अतरी विधानसभा के कई गांव में वोट मांगने पहुंचे थे.

.

Tags: Bihar viral news, Gaya latest news, Gaya news, Social Viral

FIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 12:02 IST

Source

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page